मौसम अपडेट: प्रदेश के इन तीन संभागों में मंगलवार को बारिश का अलर्ट - Khulasa Online मौसम अपडेट: प्रदेश के इन तीन संभागों में मंगलवार को बारिश का अलर्ट - Khulasa Online

मौसम अपडेट: प्रदेश के इन तीन संभागों में मंगलवार को बारिश का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान के इन तीन संभागों में मंगलवार को बारिश का अलर्ट, मेघगर्जना के साथ 50 किमी प्रतिघ्ंटा की स्पीड से चलेंगी आंधी
राजस्थान के इन तीन संभागों में मंगलवार को बारिश का अलर्ट, मेघगर्जना के साथ 50 किमी प्रतिघ्ंटा की स्पीड से चलेंगी आंधी
कोटा, जयपुर। राजस्थान में एक सप्ताह से चल रहा प्रचंड गर्मी का दौर कुछ हल्का पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के तीन संभाग क्षेत्र में मेघ गर्जना के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार सुबह कोटा संभाग में तीखी धूप का असर रहा है। तेज धूप के कारण लोगों की सडक़ों पर आवाजाही ही कम नजर आ रही है। प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि राजस्थान में ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ मंडरा रहा है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया है कि नए पश्चिमी विक्षोभ शनिवार से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी में बारिश कराएगा। मेघगर्जन के साथ यहां कहीं-कहीं तेज आंधी 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलेगी।
कल यहां होग बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक और केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 14 मई को भी जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी में बारिश कराएगा। मेघगर्जन के साथ यहां कहीं-कहीं तेज आंधी 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी। 15 और 16 मई को आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में दो से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26