
बीकानेर संभाग में कल बदल जाएगा मौसम का मिजाज






खुलासा न्यूज,बीकानेर। उत्तर पश्चिमी भारत के क्षेत्रों में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर जयपुर समेत प्रदेशभर में रविवार से पूरी तरह से प्रभावी होगा। विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत के क्षेत्रों में 27-28 दिसंबर को सक्रिय होने की संभावना है। हालांकि इस बदलाव से प्रदेश में बारिश होने की संभावना काफी कम है, लेकिन 28 दिसंबर से एक बार पुन: हिमाचल की ओर से आने वाली उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू होगा। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी।
यहां होगा ज्यादा असर
29 दिसंबर से राज्य के उत्तरी भागों बीकानेर और जयपुर संभाग के जिलों में शीतलहर फिर से तेजी से हावी होगी। सोमवार से प्रदेश के नौ जिलों चूरू, झुंझुनूं, सीकर, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में तेज ठंड का असर ओर ज्यादा देखने को मिलेगा। बीते 48 घंटे में दिन के साथ.साथ रात में सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ लेकिन रात के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी ही दर्ज की जा रही है।


