
राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, लगातार एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ, यहां बारिश का अलर्ट




राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, लगातार एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ, यहां बारिश का अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में लगातार एक के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। इसके असर से प्रदेश में इस सप्ताह मावठ का दौर चलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी।
मौसम केन्द्र के अनुसार 22 से 24 जनवरी के दौरान एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मावठ होने की प्रबल संभावना है। एक और पश्चिमी विक्षोभ 26 से 28 जनवरी के दौरान प्रभावी होने की संभावना है।
22 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसी के साथ 23 जनवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
24 और 25 जनवरी को अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने व कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। इधर, सोमवार को मौसम पलटा। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे। माउंट आबू में रात का पारा छह डिग्री तक दर्ज किया गया।



