Gold Silver

बीकानेर में मौसम : अभी शुष्क रहेगा मौसम, रात भी ज्यादा ठंडक का नहीं करा रही अहसास

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा ही चल रहा है।

अक्टूबर के अंतिम दिनों में बीकानेर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहता है लेकिन अभी 35.3 डिग्री सेल्सियस है। ऐसे में करीब एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसी तरह रात का पारा आमतौर पर इन दिनों में 17 डिग्री सेल्सियस रहता है। जो इन दिनों 18 डिग्री सेल्सियस से अधिक है। न सिर्फ रविवार को बल्कि पिछले एक सप्ताह से बीकानेर में अधिकतम पारा 35 व 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है।

अगले एक सप्ताह तक बीकानेर में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग ने न सिर्फ बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान में ही अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है। इस दौरान तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट आने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में सर्दी का अहसास बीकानेर में नवम्बर के दूसरे सप्ताह में बढ़ सकता है।

Join Whatsapp 26