
बीकानेर में मौसम : दिसंबर का पहला सिस्टम, बारिश होने से किसानों को फायदा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मौसम केंद्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। इससे चूरू, फतेहपुर के लोगों को कंपकंपाने वाली सर्दी से सबसे ज्यादा राहत मिली है। इन दोनों ही शहरों में कल तक न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर था। खुले मैदानों में बर्फ जम रही थी।
इस सीजन 15 नवंबर के बाद से राजस्थान में कोई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव नहीं हुआ। इससे यहां बारिश भी नहीं हुई। अब उम्मीद की जा रही है कि कल बीकानेर , हनुमानगढ़, चूरू, गंगानगर बेल्ट में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इससे किसानों को राहत मिलेगी। रबी की फसल की सिंचाई के लिए मावठ होना जरूरी है। मावठ होने से सर्दी भी बढ़ेगी और फसलों को फायदा होगा।


