
फिर मौसम में होगा बदलाव, आईएमडी ने दे दी Weather Forecast Report, जानें किन जिलों में आया अलर्ट






फिर मौसम में होगा बदलाव, आईएमडी ने दे दी Weather Forecast Report, जानें किन जिलों में आया अलर्ट
जयपुर। राजधानी जयपुर में तापमान में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीती रात का न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो पिछले दिनों के मुकाबले 1.7 डिग्री अधिक था। इस बढ़ोतरी से रात के समय भी गर्मी का अहसास हुआ और लोगों को पसीने छूटने लगे। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर दर्ज किया गया जिससे गर्मी की स्थिति और ज्यादा बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है। हालांकि मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की गई है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जो राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश करवा सकता है। इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव जोधपुर और बीकानेर जिले और आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में दिखाई दे सकता है। इन क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं जिससे मौसम में हल्की राहत मिल सकती है। राजस्थान के अन्य हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है लेकिन फिलहाल कोई खास चेतावनी नहीं दी है।


