
अगले 48 घंटों के लिए आया मौसम विभाग का नया अलर्ट






प्रदेश में 4-5 दिन से मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। बरसात नहीं होने के बाद भी तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। दरअसल, 20-25 किमी की रफ्तार से चल रही हवा ने पारे को थामा हुआ है। ज्यादातर जिलों में तापमान 35 डिग्री से नीचे बना हुआ है। मौसम केंद्र जयपुर (IMD) अनुसार मानसून पर अगले एक सप्ताह तक ब्रेक जारी रहेगा। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को कई जिलों में काले बादल मंडराते नजर आए ऐसे में अगले 48 घंटों में भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की बरसात हो सकती है। शेष सभी जगह मौसम शुष्क रहेगा। विभाग ने पूर्वानुमान अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 9 से 15 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है वहीं पश्चिमी राजस्थान का जोधपुर और बीकानेर संभाग सूखा रहेगा।


