मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी, बीकानेर सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट,

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी, बीकानेर सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट,

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी, बीकानेर सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। प्रदेश के बारां जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए। मौसम विभाग ने आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें से 5 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में आज भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना, इन 30 जिलों के लिए अलर्ट
पिछले चौबीस घंटे में बारां सहित आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं। इन इलाकों में अधिकांश नदियां पूरे उफान पर है। चूरू के सरदारशहर में बारिश के चलते हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बारिश से मांगरोल में 70 साल पुरानी दीवार ढ़हने से एक बच्चे की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
सोमवार को अलवर, बारां, बीकानेर, चूरू, कोटा, जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का दौर चला। सबसे अधिक बारिश बारां के मांगरोल में सात इंच दर्ज की गई। इसके अलावा किशनगंज में 113, चूरू के सरदारशहर में 49, करौली के मासलपुर में 56, सवाई माधोपुर के खंडार में 89, तलवाड़ा में 64, हनुमानगढ़ शहर में 40, अलवर में 57 और ​थानागाजी में 46 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई।
हवेली का छज्जा गिरने से तीन की मौत
चूरू के सरदारशहर शहर में सोमवार सुबह हुई तेज हुई बारिश दौरान लेडीज मार्केट में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक हवेली का छज्जा गिरने से 5 लोग मलबे में दब गए, जिनमें 3 की मौत हो गई और दो घायल हो गए। कुछ लोग बारिश से बचाव के लिए प्रयास कर रहे थे, उस दौरान हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें
भारी बारिश से राजस्थान में यहां बाढ़ जैसे हालात, भूस्खलन से हाइवे पर गिरी चट्टानें, बह गई पुलिया, 1 की मौत, 37 को किया रेस्क्यू
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, सवाईमाधोपुर, टोंक, करौली, बारां और बूंदी में भारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अगले 3 दिन इन जिलों में बारिश का अलर्ट
25 जून: मौसम विभाग ने बुधवार के लिए टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौडग़ढ़ जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
26 जून: टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, अजमेर और भीलवाड़ा जिले में गुरुवार को बारिश की संभावना है। इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
27 जून: मौसम विभाग की मानें तो टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, पाली, उदयपुर और जोधपुर में शुक्रवार को बारिश की संभवना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |