Gold Silver

बीकानेर सहित इन 6 जिलों के लिए मौसम विभगा ने जारी की चेतावनी

बीकानेर सहित इन 6 जिलों के लिए मौसम विभगा ने जारी की चेतावनी
जयपुर। इस बार राजस्थान में मानसून खुशियों की सौगात लाया है। आज से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी लेकिन छठे व सातवें दिन भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। आगामी 48 घंटे में भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग में कहीं – कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आगामी दिनों में भी कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। अभी – अभी आइएमडी ने कई जिलों में तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
आइएमडी के मुताबिक, राजस्थान के अलवर और जयपुर जिलों में कहीं- कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। यहां तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग जयपुर ने चेतावनी जारी कर कहा कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
आज राजस्थान के झुंझुनूं,सीकर बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर यानी 6 जिलों में बारिश होने की संभावना है। यहां आइएमडी ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शेष जिलों में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। पिछले 24 घंटे में राजस्थान का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। आज का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30 डिग्री और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की उम्मीद है।

Join Whatsapp 26