राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, यहां हुई बारिश, दो दिन अतिभारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, यहां हुई बारिश, दो दिन अतिभारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, यहां हुई बारिश, दो दिन अतिभारी बारिश का अलर्ट

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। मौसम केन्द्र ने अगले दो दिनों के लिए मध्यम से भारी और अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिला, जिसके चलते उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 अक्टूबर को मेघगर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसमें उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिले शामिल हैं।

इसी के साथ कोटा और उदयपुर संभाग के आसपास के जिलों में 27 अक्टूबर को कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं 28 अक्टूबर को भी भारी वर्षा होने की संभावना जारी की गई है। दक्षिण राजस्थान के कई हिस्सों में 29-30 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब गहरा होकर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है, जो 28 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश तट की ओर पहुंच सकता है।

इसके अलावा अरब सागर के मध्य-पूर्वी भाग में एक और अवदाब सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। इसी कारण पश्चिमी, मध्य और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 26 अक्टूबर से मौसम सक्रिय बना रहेगा। दक्षिणी और पूर्वी जिलों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जिसका सर्वाधिक असर 27-28 अक्टूबर को देखने को मिल सकता है।

कोटा क्षेत्र में रविवार को मौसम पूरी तरह मेघाच्छन्न रहा। दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंडक का अहसास बढ़ गया। शाम के समय ठंडी हवाएँ और हल्का कोहरा भी छाया रहा। सांगोद क्षेत्र में करीब पौन घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों और गलियों में पानी भर गया। बारिश से रबी की बुवाई कर रहे किसानों को राहत मिली, हालांकि धान की खड़ी फसल के भीगने से नुकसान की स्थिति भी बन सकती है।

बारां जिले में दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही और देर शाम हल्की बारिश हुई। झालावाड़ के कई इलाकों में दोपहर बाद मेघगर्जना के साथ रिमझिम और तेज बारिश का दौर चला। कई स्थानों पर बीस मिनट की झमाझम बारिश ने मौसम को और ठंडा बना दिया।

विशेष कृषि मौसम सलाह:
किसान खुले आसमान में रखे अनाज या बोरियों को सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि नुकसान से बचा जा सके। साथ ही, रबी फसलों की बुआई और सिंचाई बारिश को ध्यान में रखकर ही करें ताकि फसलों को क्षति न पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |