
बीकानेर में देर शाम बदला मौसम, संभाग के जिलों में आसमान बादलों से घिरा, कल कैसा रहेगा मौसम, जानिए



खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के कई शहरों में आज दोपहर बाद मौसम में आए बदलाव के बाद तापमान में गिरावट हुई। उदयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग, बीकानेर के कई जिलों में आज धूलभरी आंधी चलने के साथ आसमान में बादल छाए गए। वहीं कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली।
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपेार्ट के मुताबिक बीकानेर, पाली, जालौर, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, जोधपुर, भीलवाड़ा, अजमेर समेत कई शहरों में आज दोपहर 3 बजे बाद मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में हल्के बादल छाने के साथ ही इन शहरों में तेज स्पीड से हवाएं चलने लगी। तेज धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को मौसम के इस बदलाव के बाद हल्की राहत मिली। उदयपुर शहर में हल्की बूंदाबांदी के बाद पारा 40 डिग्री से नीचे चला गया।
उदयपुर के अलावा जयपुर, चूरू, नागौर, बाड़मेर, सिरोही, जालौर समेत अन्य कई शहरों में कल के मुकाबले दिन का तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। हालांकि पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, करौली, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक बेल्ट में आज भी गर्मी के तेवर तेज रहे। धौलपुर में आज दिन का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कल भी इसी तरह रहेगा मौसम जयपुर मौसम केन्द्र की माने तो शुक्रवार को भी प्रदेश के कई शहरों में मौसम कुछ इसी तरह रह सकता है। अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के पाली, गंगानगर, चूरू, जोधपुर, बीकानेर बेल्ट में कल दोपहर बाद आसमान में बादल छाने के साथ 40 किलोमीटर स्पीड से धूलभरी हवाएं चल सकती है।

