Gold Silver

प्रदेश में फिर बदला मौसम : 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदला है। सीकर में रविवार सुबह बारिश हुई। जयपुर में भी दोपहर बाद आंधी चली और कुछ इलाकों में बरसात हुई। मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकता है। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार भारत में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम परिवर्तन का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, दौसा, टोंक, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, सवाईमाधोपुर, हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं पर तेज बरसात हो सकती है।

वहीं 24 घंटों में जयपुर,अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, दौसा और बीकानेर में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 24 और 25 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, 26 अप्रैल को राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में धूलभरी आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है।
27 और 28 अप्रैल से राजस्थान में एक नया वेदर सिस्टम तैयार होगा। इससे प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है। नए वेदर सिस्टम का असर मई के शुरुआती महीने में भी नजर आएगा। प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा। इससे राजस्थान के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

Join Whatsapp 26