
बीकानेर में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज बारिश, देखे वीडियो





बीकानेर में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज बारिश, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मानसून की मेहरबानी एक बार फिर बीकानेर पर बरसी है। सोमवार रात से ही शहर में रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। देर रात दो बजे के बाद बारिश ने फिर रफ्तार पकड़ी और सुबह तक लगातार फुहारों का दौर चलता रहा। हालांकि तेज बारिश अभी तक नहीं हुई है, इसलिए शहर में जलभराव की कोई स्थिति नहीं बनी।
शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली। नापासर में बारिश इतनी तेज रही कि गलियों में बहाव के साथ पानी बहता नजर आया। सीवर लाइन के चैंबर उफान पर आ गए और पानी मुख्य बाजार के श्री तोलियासर भैरुजी मंदिर के सामने तक भर गया। नाल, शोभासर, अक्कासर, कोलासर और रायसर सहित आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान घटकर 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी तापमान सामान्य से कम रह सकता है और दोपहर तक बादलों की मौजूदगी बनी रह सकती है।
बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हैं, वहीं शहरवासियों को भी उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है।

