राजस्थान में आज 40 किमी की स्पीड से आंधी का अलर्ट, बीकानेर को लेकर जारी हुआ यह अलर्ट

राजस्थान में आज 40 किमी की स्पीड से आंधी का अलर्ट, बीकानेर को लेकर जारी हुआ यह अलर्ट

बीकानेर। राजस्थान के पश्चिमी हिस्से और पंजाब के आसपास एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर आज भी प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल सकता है। बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ समेत 6 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बुधवार को भी 40KM की स्पीड से धूलभरी हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसके साथ कुछ जगहों पर बादल छाने के साथ ही बारिश या बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं। इससे पहले मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान में आए बवंडर के साथ बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। बाड़मेर, चूरू जैसलमेर एरिया में जगह-जगह मिट्‌टी हो गई और अंधड़ की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई। बाड़मेर के पचपदरा में 15, समदड़ी में 10MM पानी बरसा। इधर, चूरू के सुजानगढ़ में भी 8MM बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं, झुंझुनूं, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, जैसलमेर, नाथद्वारा एरिया में भी हल्की बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक आज अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर जिलों में 30-40KM स्पीड से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसी तरह 8 और 9 जून को भी राजस्थान के कई हिस्सों में इसी तरह का अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |