राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश!

राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश!

राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश!

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय हुए मानसून से जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में अजमेर, दौसा, बांसवाड़ा व राजसमन्द जिलों में अतिभारी बारिश हुई। जयपुर, टोंक सवाईमाधोपुर, करौली, नागौर और प्रतापगढ़ में भारी वर्षा दर्ज की गई है। राजस्थान में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के लोहारिया में 169 मिमी (पौने सात इंच) दर्ज की गई। दौसा जिले के बैजूपाड़ा में 145 एमएम, रामगढ़ पचवारा में 142 तथा बसवा व बांदीकुई में 131 एमएम बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ के सुनेल में करीब पौने चार इंच बारिश दर्ज हुई। जयपुर में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक भारी बारिश का दौर रहा।

मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहेगा। जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में 9 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |