
जमकर बरसेगा मानसून, राजस्थान के 30 जिलों में 4 दिनों तक झमाझम, येलो अलर्ट जारी






जमकर बरसेगा मानसून, राजस्थान के 30 जिलों में 4 दिनों तक झमाझम, येलो अलर्ट जारी
बीकानेर। राजस्थान में सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 19 से 22 जुलाई तक के लिए जारी किया गया है। इस दौरान अलवर और दौसा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। फिलहाल बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी 4 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में 22 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं जालोर शहर समेत जिलेभर में गुरुवार को दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही रही और उमस और गर्मी ने बेहाल किया। गर्मी के बीच लोग पसीने से तरबतर रहे। शाम को मौसम ने करवट ली और बारिश का दौर शुरु हुआ। करीब 10 तक हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।


