
बीकानेर में बारिश को लेकर आई यह खबर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट





बीकानेर। जिले में अनेक स्थानों पर सोमवार को हल्की बरसात होने से उमस का माहौल बना रहा। सोमवार सुबह एक बार तो आसमान साफ था और तेज धूप निकल गई थी, लेकिन दोपहर में बादल आने से बारिश का मौसम हो गया। हालांकि, बादल बरसे नहीं और उमस बरकरार रही। शाम को अचानक तेज हवा के साथ बरसात शुरू हो गई। यह बरसात शहर में कहीं पर हुई और कहीं पर नहीं हुई, लेकिन उमस से हाल-बेहाल थे। मौसम विभाग के अनुसार पॉइंट दो एमएम बरसात दर्ज की गई है। जिले में मंगलवार और बुधवार को भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। दो दिन बाद हवा की दिशा बदलने से उमस भी कम हो जाएगी। शहरी क्षेत्र के अलावा बज्जू तथा छतरगढ़ में भी बारिश होने के समाचार मिले हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |