
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, बीकानेर में भी बारिश का इंतजार






बीकानेर। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में दो-तीन दिन से बादल छाए हुए हैं मगर बरसात नहीं हो रही है। शनिवार को भी धौलपुर, करौली व झालावाड़ सहित ‘कुछेक जगह बरसात हुई। जयपुर, अलवर, भरतपुर सहित ज्यादातर जिलों में लोग बरसात का इंतजार करते रहे। मौसम केंद्र के अनुसार रविवार से मौसम शुष्क होने लगेगा। वहीं विभाग ने कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए करौली, धौलपुर, भरतपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश वर्षा दौर जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। वहीं बीकानेर में भी शहरवासियों को बारिश का इंतजार है। शनिवार शाम को जहां बीकानेर में गर्मी ने परेशान किया, वहीं रविवार सुबह-सुबह ठंडी हवा से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन बाद में धुप खिलने के साथ ही गर्मी फिर से होनी शुरू हो गई।


