हम नहीं मानेंगे संभागीय आयुक्त का आदेश, बड़ा बाजार में स्कूल के आस पास खुले में बिकते है गुटखा, सिगरेट - Khulasa Online हम नहीं मानेंगे संभागीय आयुक्त का आदेश, बड़ा बाजार में स्कूल के आस पास खुले में बिकते है गुटखा, सिगरेट - Khulasa Online

हम नहीं मानेंगे संभागीय आयुक्त का आदेश, बड़ा बाजार में स्कूल के आस पास खुले में बिकते है गुटखा, सिगरेट

बीकानेर। पिछले काफी समय पहले संभाग के संभागीय आयुक्त ने एक आदेश निकाला कि शहर में स्कूलों व कॉलेज के आस पास किसी भी हालत में गुटखा, सिगरेंट आदि नहीं बेच सकते है। लेकिनबड़ा बाजार स्थित दुकानों पर सरेआम गुटखों दिनभर मिलता है। लेकिन उनको रोकने वाला नहीं है जब बच्चे शाला से निकलते है ही दुकानों से गुटखें खरीदते है और कुछ लोग दुकानें में व बाहर खड़े सिगरेटपीते जबकि कई बार प्रशासन चेतावती जारी कर चुका है लेकिन ये दुकानदार अपने आपको को प्रशासन से बड़े समझते है। दुकानदारों ने हद ही पार कर रखी है इनकी दुकानों में गुटखों व सिगरेट व पान केसाथ प्लास्टिक थैलियां व बेन वाली गालिसा तक बिकती है। खुलासा न्यूज ने जब इसकी पड़ताल की चौक्काने वाली बात सामने आ गई। कुछ दुकानदारों ने कहा कि हम गुटखे व सिगरेट ऐसे ही बैचेगें हमेंकोई नही रोकने वाला नहीं है। स्थानीय पुलिस भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण दुकानदारों के हौसले बुलंद हो गये है। मजे की बात ये है स्वास्थ्य विभाग भी पहले कुछ दिन तो इस पर कार्यवाही की लेकिन अभी काफी दिनों कोई कार्यवाही नहीं होने से शहर के सभी स्कूलों व कॉलेजों के आगे ये नशे का सामना बिकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26