
हम नहीं मानेंगे मंत्री के आदेश, पुरी रात खुली दुकानें






हम नहीं मानेंगे मंत्री के आदेश, पुरी रात खुली दुकानें
बीकानेर बीकानेर में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक ने भी अब सख्ती शुरु कर दी है। देर रात तक शराब के ठेकों परअवैध रुप से बिकने वाली शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये हे कि आपके इलाके में अगर रात आठ बजे के बाद शराब बिकने की सूचना मिली तो आप पर कार्यवाही की जायेगी। वहीं दूसरी तरफ लूणकरनसर विधायक व मंत्री सुमित गोदारा भी बढ़ते अपराधों को ध्यान में रखते हुए बीकानेर में सभी दुकानें व ढाबे रात 11 बजे के बाद बंद करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। कुछ थानाधिकारियों ने अपने अपने इलाकों में इसकी सख्ती शुरु कर दी है और कोटगेट, जयनारयण व्यास कॉलोनी सदर आदि थानाधिकारियां अपने अपने क्षेत्र में सभी दुकानों को रात 11 बजे के बाद बंद करवानी शुरु कर दी है। लेकिन ऐसा लगता है नयाशहर व कोतवाली थानाधिकारियों को आदेशों का कोई भय नहीं है। इन इलाकों में पूरी रात दुकानें खुली रहती है जहां पर शहर के बाहर के बदमाशों लोगों का जमावाड़ा रहता है। देर रात तक खाने पीने की दुकाने व चाय पान की दुकानें खुली रहती है जिससे शहर में चोरियों व अन्य अपराध लगातार बढ़ रहे है। कुछ दुकानों तो ऐसी है जो रात तीन बजे तक खुली रहती है। पुलिस की गश्त इनही दुकानों पर चाय नाश्ता करते नजर आते है लेकिन उनको बंद करने के निर्देश नहीं देती है जिससे इन दुकानदारों के हौसलें बुलंद हो गये है। कोतवाली थाने में कई ऐसे इलाके है जहां पूरी रात दुकानें खुली रहती हे नगर डीओ व थाना डीओ दोनों गश्त करते हे लेकिन इन दुकानों को बंद नहीं करवाते जिससे ऐसा लगता है पुलिस भी इन दुकानों को रात तक खुला रखने में सहमत है अगर ऐसा है तो फिर मंत्री के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाने का काम ही है। पुलिस अधीक्षक ने भी अपने थानाधिकारियों को दिये निर्देश में बताया कि देर रात बेवजह घुमने वालों पर भी रोक लगाये व जुआ सट्टा व अन्य गलत कार्यो पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये है।


