
हम नहीं सुधरेंगे: निगम एरिया इंस्पेक्टर की लापरवाही से खराब हो रहा है हैरिटेज लुक






बीकानेर। जिला प्रशासन एक तरफ शहर की साफ सफाई को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर ही तो वहीं निगम के एरिया इंस्टपेक्टर की बड़ी लापरवाही के कारण शहर के बड़ा बाजार स्थित हैरिटेज लुक पूरी तरह से खराब हो गया है। जानकारी के अनुसार बड़ा बाजार स्थित चौराहे पर आस पास के ज्यूस व अन्य दुकानदारों के द्वारा गंदगी फैके देते है जिससे लक्ष्मी नाथ मंदिर जाने वालों को नाक बंद करके जाना पड़ता है। कभी कभार तो हालात यह होते है निकल ही नहीं सकते है पूरा कचरे से डटा रहता है। रात को हालात यह हो जाते है कि गश्त करने वाली पुलिस टीम बैठ नहीं सकती है एक तरफ गंदगी दूसरी मच्छरों की भरमार हो जाती है इस हालात में डयूटी करना बड़ा मुश्किल हो रहा है। इस बारे में कईबार सर्किल एरिया इंस्पेक्टर को कहा लेकिन उन्होने इस ओर ध्यान नहीं दिया और गंदगी वैसी ही वैसी पड़ी रहती है। शाम के आठ बजे के बाद आस पास के सभी दुकानदार व पास ही बनी चाय कचौली के दुकानों को कचरा भी इस जगह पर एकत्रित कर देते है और सफाई कर्मचारियों के द्वारा दूसरे दिन 9 बजे तक कचरा उठाया नहीं जा रहा है जिससे पूरे हैरिटेज खराब हो रहा है। आस पास के नगरिकों ने कई बार इसके बारे में श्किायत की लेकिन निगम प्रशासन ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। उसी के पास पेशबघर बना रखा है जो पूरी तरह गंदगी से डटा हुआ पड़ा है वहां भी किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं होने से दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है।
फोटो : राजा जोशी


