
हमें मेहनत करनी चाहिए उसमें शर्म नहीं करनी चाहिए: शर्मा






बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय महिला घर खाता कामगार दिवस रामपुरा बस्ती बाईपास रामप्रताप भवन में आयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि श्रीमती किरण गौड (किशोर न्याय पीठ सदस्य) व (पुलिस विभाग) से संजू चौधरी उपस्थित हुए,श्रीमती किरण गौड ने कहा कि हमें मेहनत करनी चाहिए उसमें शर्म नहीं करनी चाहिए और संजू चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें किसी से डरना नहीं है हमारे साथ गलत हो तो बोलना है सेवा से समीक्षा बहन ने अतिथि परिचय करवाया व घरखाता कामगार की जानकारी बहनों को दी सेवा स्टाफ द्वारा विभिन्न खेल करवाए गए7 बहनों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया घर खाता कामगार दिवस में समस्त सेवा स्टाफ की भागीदारी रही7 कार्यक्रम के अंत में सेवा संगठन की महामंत्री श्रीमती आशा नैनवाल में अतिथियों व कामगार बहनों को धन्यवाद दिया उसने लगभग 196 बहिनें उपस्थित थी ।


