
हम अफवाह नहीं फैलाते, खबर पर फिर लगी मुहर, मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कोरोना पॉजीटिव





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले सहित प्रदेशभर के जुड़े पाठकों का विश्वास खुलासा न्यूज़ पोर्टल पर निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर खुलासा न्यूज़ की खबर पर मुहर लगी है। केन्द्रीयमंत्री अर्जुनराम मेघवाल कोरोना पॉजीटिव पाए जाने की खबर सबसे पहले खुलासा न्यूज़ ने ब्रेक की। इसके बाद कई नामी पत्रकारों ने इस खबर को अफवाह मात्र बताया। हम अफवाह फैलाने का काम नहीं करते है, बल्कि सटीक व सबसे पहले न्यूज़ पहुंचाते है। सबसे विश्वसनीय सबसे भरोसेमंद न्यूज पोर्टल खुलासा न्यूज़ ने लाखों पाठकों के विश्वास को इसी कारण जीता है। जिसका नतीजा आपके सामने है।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, AIIMS में भर्ती
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार शाम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करया गया है. मेघवाल वर्तमान में केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री हैं. वे राजस्थान के बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद हैं. इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. स्वतंत्र देव सिंह अपने घर में क्वारनटीन हैं, जबकि अन्य सभी नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

