शहर के इस क्षेत्र में हुई WE ARE FOUNDATION के ब्रांच ऑफिस की ओपनिंग

शहर के इस क्षेत्र में हुई WE ARE FOUNDATION के ब्रांच ऑफिस की ओपनिंग

खुलासा न्यूज बीकानेर। WE ARE FOUNDATION की चेयरमैन फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार और सचिव सुनील भाटी व अंजू भाटी जॉइंट सेक्रेटरी के नेतृत्व मे आज फाउंडेशन का ब्रांच ऑफिस मुक्ता प्रसाद में खोला गया। फाउंडर अर्चना सक्सेना ने बताया कि मारवाड़ जिम के संचालक सतवीर सिंह भारी और सुषमा सक्सेना ( फाउंडर की माता श्री) के शुभ हाथों से इस ब्रांच ऑफिस ब्रांच की ओपनिंग की गई। फाउंडेशन के सचिव सुनील भाटी ने कहा कि हम सदैव संस्था में ऐसे उत्थान के लिए कार्य करते है जो समाज के लिए है और यह ऑफिस इसी उद्देश्य से खोला गया है। जॉइंट सेक्रेटरी अंजू  भाटी की देखरेख में इस कार्यक्रम का संचालन हुआ । उन्होंने बताया हमारा मैंन उद्देश्य संस्था में शिक्षा और बेरोजगारी पर काम करना है। सभी सदस्यों ने मिलकर बहुत ही धूमधाम से We Are Foundation के ब्रांच ऑफिस की ओपनिंग संस्था के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम में अर्चना सक्सेना ,सुनील भाटी अंजू भाटी सुषमा सक्सेना नीलम सक्सेना, महेश सक्सेना, सतवीर सिंह भारी,प्रभात कुमार सिंह ,मंजू जी ,गीता मनवानी, ध्रुव भाटी ,प्रियंका भाटी, आदि उपस्थित हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |