
We Are Foundation की टीम ने दिखाई समाज सेवा में सक्रियता






We Are Foundation की टीम ने दिखाई समाज सेवा में सक्रियता
खुलासा न्यूज़। We Are Foundation की फाउंडर डायरेक्टर चेयरमैन अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार We Are Foundation की सदस्य मुस्कान खत्री एवं रिजनॉल को- डायरेक्टर कौशल्या जी अरोड़ा के नेतृत्व में भीम वृद्ध आश्रम में कौशल्या जी के बहु बेटे की एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई और मुस्कान खत्री के बेटे का जन्मदिवस गौशाला में गायों को चारा खिलाकर मनाया गया फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा कि We Are Foundation टीम अब कुछ इस तरह से सेवा भाव को समर्पित हो गई है कि अपने सभी खास दिन को वो सेवा भाव को समर्पित करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और अपने परिवार के जन्म दिवस शादी की सालगिरह वृद्ध आश्रम के प्रभुजनों के साथ मनाने में विश्वास रखते हैं सभी सदस्यों को ऐसी जगह पर अपनी खुशियां मनाने में बहुत सुकून मिलता है रीजनल को – डायरेक्टर कौशल्या अरोड़ा ने कहा की संस्था के सदस्य इस तरह के काम करते हैं तो उनको भी अच्छा लगता है उन्होंने संदेश दिया कि सभी को अपनी खुशियां वृद्ध आश्रम अनाथ आश्रम में जाकर वहां के बड़े और बच्चों के साथ मनानी चाहिए जिससे वहां के लोगों के चेहरे पर भी खुशी आए उनको लगे कि हमारा भी कोई परिवार है जो हमारे साथ ऐसे कार्यक्रम बनाने आते है और इस प्रकार की सक्रियता से सेवा भाव होने से We Are Foundation अपने समस्त सदस्यों की आभारी है l


