Gold Silver

We Are Foundation द्वारा निर्जला ग्यारस के दिन कच्ची बस्ती में फल फ्रूट शरबत लस्सी बाटकर मनाया

We Are Foundation द्वारा निर्जला ग्यारस के दिन कच्ची बस्ती में फल फ्रूट शरबत लस्सी बाटकर मनाया

खुलासा न्यूज़। We Are Foundation की फाउंडर डायरेक्टर अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार आज निर्जला ग्यारस नागणेची मंदिर के पीछे कच्ची बस्ती और शनि मंदिर के पास कच्ची बस्ती में फल फ्रूट शरबत फ्रूटी लस्सी बाटकर मनाया गयी इस बार भीषण गर्मी के कारण संस्था ने पहले भी इस तरह का दान पुण्य कई बार कर दिया है और आज तो निर्जला ग्यारस के अवसर पर जरूरतमंदों की सेवा जरूर करनी चाहिए सभी बच्चे और बड़े फल फ्रूट और ठंडा पीकर बहुत सुकून महसूस कर रहे थे टीम के सभी सदस्यों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक यह सेवा की हमारी संस्था वैसे भी कच्ची बस्तियों, झुग्गी झोपड़िया में और जरूरतमंदों को जरूरत का सामान वितरित करती रहती है पर आज निर्जला ग्यारस के अवसर पर वैसे भी दान पुण्य का बहुत महत्व है इस दिन जरूरतमंदों को जरूरत का सामान दान करना चाहिए और वैसे भी जरूरतमंदों की मदद हमेशा ही करनी चाहिए टीम के सभी सदस्यों ने इस अवसर पर बढ़-कर सहयोग किया संस्था से फाउंडर डायरेक्टर अर्चनासक्सेना ,को-फाउंडर विजय मुंगिया, प्रोजेक्ट मैनेजर चित्रा सिंह, मंजू खत्री, अलकापारिक, और अशोक प्रजापत उपस्थित रहे

Join Whatsapp 26