हम सभी को भारतवंशी होने पर गर्व होता है-स्वामी

हम सभी को भारतवंशी होने पर गर्व होता है-स्वामी

बेलासर। बेलासर मे भाजपा युवा मोर्चा की ओर से शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद भगतसिंह ,सुखदेव ,राजगुरु के तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी व दो मिनट का मौन रखकर वीर सपूतों को श्रंदांजलि दी गयी। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य व श्री राजपूत करनी सेना के देहात जिलाध्यक्ष जुगलसिह पडि़हार ने कहा की महज 23 वर्ष की उम्र में हमारे लिए आजादी का रास्ता सुनिश्चित करते हुए इन तीनों महायोद्धाओं ने अपनी क़ुरबानी दी थी। इस अवसर पर बीकानेर भाजयुमो देहात के जिलामंत्री मुकेश स्वामी बेलासर ने कहा की देश सदा इन वीर सपूतों का ऋ णी रहेगा। पीढिय़ां इनकी शौर्य-गाथाएं गाएंगी। इन वीर सपूतों की वजह से ही आज हम आजाद हुए है ,अमर शहीद भगत सिंह-सुखदेव-राजगुरु की शहादत ने स्वतन्त्रता संग्राम को एक नई दिशा दी थी। जिस देश की मिट्टी में ऐसे सपूतों जे जन्म लिया हो, उस देश का वासी होना गर्व की बात है। उन रणबाँकुरो शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी, सुखदेव जी और राजगुरु जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र का प्रणाम और शहादत पर कोटि कोटि नमन करते है। इस अवसर पर भाजयुमो के आनंदसिंह,रामकिशन प्रजापत,पुष्पेन्द्रसिंह, वेटलिफ्टर महिपालसिंह,भागीरथ सिंह, कुलदीप स्वामी सहित अनेक भाजयुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |