Gold Silver

डॉ मोहता के निधन पर चिकित्सा जगत में शोक की लहर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। उदयरामसर पीएचसी के इंचार्ज डॉ अतुल मोहता के निधन पर चिकित्सा जगत में शोक की लहर है। उनके असामयिक निधन पर चिकित्सक संगठनों ने शोक जताया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,अखिल राजस्थान राज्य सेवारत चिकित्सक संघ ने डॉ मोहता के निधन पर श्रद्वासुमन अर्पित किये। इन संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने डॉ मोहता के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि वे मिलनसार व्यक्ति थे। जिन्होंने अपने सेवाकार्य के दौरान अनुकरणीय कार्य किया। उनके कार्यों को कभी भूलाया ही नहीं जा सकता। इस मौके पर डॉ महेश शर्मा,डॉ देवेन्द्र चौधरी,डॉ वी पी सिंह,डॉ बी एल मीणा,डॉ अबरार पंवार,डॉ सी एस मोदी,डॉ राहुल हर्ष,डॉ नवल गुप्ता,डॉ सुनील सहित अनेक चिकित्सकों ने अपनी विनम्र श्रद्धाजंलि दी है। गौरतलब रहे कि डॉ मोहता का गुरूवार को ह्दयगति रूक जाने से निधन हो गया था।

Join Whatsapp 26