Gold Silver

पीठ पर बरसेगा पानी, भादाणी जोशी का पानी का खेल 5 मार्च को

बीकानेर। बीकानेर शहर की होली देखने लोग बाहर से आते है क्योकि यहां लोग होली की मस्ती में मस्त रहते है। इसी क्रम में सिंगियों के चौक में 5 मार्च को आपसी सदभावना को कायम रखते हुए पानी का खेल खेला जायेगा जिसमें भादाणी जोशी छंगाणी जाति के लोग सिंगियों के चौक में आकर एक दूसरे के ऊपर लोहे की बनी डॉलची से पीठ पर पानी मारकर खेलते है। पिछले काफी सालों से यह कार्यक्रम युवाओं द्वारा आयोजित करवाया जाता है । इस बार भी 5 मार्च को आयोजित किया जायेगा। इसके लिए युवाओं ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है। खेल खेलने के बाद दूध का रबाडिय़ा प्रसाद स्वरुप वितरण किया जाता है। इस अवसर पर आने सभी महानुभावाअें का श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट स्वागत करता है।

Join Whatsapp 26