Gold Silver

बीकानेर शहर के इन इलाकों में कल नहीं आएगा पानी

खुलासा न्यूज बीकानेर। शोभासर के क्लियर वाटर पंप हाउस (सीडबल्यूपीएस) और रॉ वाटर पंप हाउस (आरडब्लूपीएस) पर अति आवश्यक पम्प मोटर मरम्मत कार्य और पाइप लीकेज ठीक करवाने के लिए गुरुवार को सुबह सात से सायं पांच बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय वर्मा के अुनसार, नयाशहर जोन में लोडा मोडा सप्लाई, हरिजन बस्ती, नत्थूसर बास, चौखूटी-प्रथम, द्वितीय, पूगल रोड, जवाहर नगर, बंगला नगर क्षेत्र, लक्ष्मीनाथ जोन के लुहारों का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, चौधरी कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड, रोड न. 5, सिंधिया चौक, नत्थूसर जोन के धर्म नगर द्वार, स्वामी मोहल्ला, बी. के स्कूल, पारीक चौक, सोनगिरी कुआं, दाऊजी मन्दिर, पाबूबारी, भाटोलाई, विश्नोई मोहल्ला, रामदेव पार्क, ब्रह्म बगीची, जनता प्याऊ, श्रीरामसर और धरणीधर क्षेत्र गंगाशहर जोन के अंत्योदय नगर, मुरलीधर, श्रीरामसर, बंगलानगर, सुजानदेसर, खारिया, चौधरी कॉलोनी मुक्ताप्रसाद जोन के सर्वोदय बस्ती केसभी सेक्टर तथा रामपुरा जोन के सम्पूर्ण क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

Join Whatsapp 26