
बीकानेर में अब इन जगहों पर नहीं भरेगा पानी, इतने करोड़ में होगा काम





बीकानेर में अब इन जगहों पर नहीं भरेगा पानी, इतने करोड़ में होगा काम
लंबे समय से बीकानेर में नगर निगम वाली रोड पर सबसे ज्यादा जलभराव होता है। इसी सीरीज में अब ढोलामारू और कलेक्ट्रेट परिसर भी शामिल हो गया है। बारिश के दिनों में इन तीनों केन्द्रों के कारण पूरा शहर अस्तव्यस्त हो जाता है। अगले साल जनता को ये समस्या न हो इसके लिए नगर निगम ने प्लान बनाकर काम करना शुरू कर दिया है। डीएमएफटी से मिले 10.50 करोड़ रुपए से इन तीनों जगह नाले बनाए जाएंगे। दरअसल बीकानेर में 27 जलभराव वाले प्रमुख केन्द्र हैं। वल्लभगार्डन और खुदखुदा नाला ऐसी जगह है जहां बड़े स्तर पर सुधार होना है। उसके लिए 59 करोड़ रुपए पहले से मंजूर होकर टेंडर हो गए हैं।
मगर नगर निगम वाली रोड, कलेक्ट्रेट परिसर और ढोलामारू के सामने जल भराव प्रमुख समस्या बन गई। इसके निदान के लिए डीएमएफटी से 10.50 करोड़ रुपए कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने निगम को दिए हैं। निगम अब निगम रोड के पेट्रोल पंप के पास पंपिग स्टेशन तैयार कराकर वहां से एक पाइप लाइन सीधे कीर्ति स्तंभ चौराहे वाले नाली में डालकर पानी निकालेगा। ढोलामारू के सामने से एक छोटा नाला बनेगा जो पीबीएम नाले से जुड़ेगा। इसी तरह कलेक्ट्रेट से एक छोटा नाला बनेगा जो सर्किट हाउस के पास वाले नाले से जुड़ेगा। ऐसा होने से बारिश का पानी इन तीन तेजी से निकाल सकेगा।

