
कँवरसेन लिफ्ट से बड़े पैमाने में हो रही है पानी चोरी,मामला दर्ज नहर में पाइप डालकर बरानी फसलों को कर रहे है सिंचित




कँवरसेन लिफ्ट से बड़े पैमाने में हो रही है पानी चोरी,मामला दर्ज नहर में पाइप डालकर बरानी फसलों को कर रहे है सिंचित,
महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन कस्बे से गुजरने वाली कँवरसेन लिफ्ट नहर से बड़े पैमाने में पाइपों से पानी चोरी की जा रही है। नहर से लगातार पानी चोरी से नहर विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए है। अधिकारियों ने नहर से पानी चोरी पकड़ मौके से सभरसिंल मोटर व वायर जब्त करने की कार्यवाही की गई। थानाधिकारी भजनलाल लावा ने बताया कि नहर विभाग के सहायक अभियंता ललितकिशोर स्वामी ने कँवरसेन लिफ्ट नहर से पानी चोरी का मामला दर्ज करवाया है। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि विभाग के कनिष्ठ अभियंता तिमानसिंह गुर्जर,मांगीलाल,पटवारी दशरथसिंह व बेलदार जयगणेश स्वामी के साथ रात में नहर किनारे गश्त कर रहे थे। इसी दौरान आरडी 138 व 139 के बीच नहर मे सभरसिंल मोटर लगाकर पानी की चोरी की जा रही थी। सहायक अभियंता स्वामी ने बताया कि पानी चोरी के बारे में महाजन पुलिस को सूचना दी ।सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंच गई। खेत कविता पत्नी सतीश कुमार पुत्र चन्दगीराम का बताया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों व पुलिस ने खेत से 3 किलो वाट की दो सभरसिंल मोटर व 3फेस की इलेक्ट्रिक वायर सहित अन्य उपकरण जब्त कर लिए। सहायक अभियंता स्वामी ने बताया कि नहर से काफी समय से पानीचोरी होने की जानकारी मिल रही थी। लेकिम आरोपी शातिर होने के कारण पकड़ में नही आ रहे थे। पुलिस दर्ज रिपोर्ट क्व आधर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




