Gold Silver

कोलायत लिफ्ट नहर से पानी चोरी, अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा

बीकानेर। नहर से पानी चोरी की लगातार आ रही शिकायतों पर इन्दिरा गाधी नहर परियोजना के अधिकारियों ने सख्त रूख अपनाते हुए पानी चोरी की एफआईआर पुलिस थाना बज्जू मे दर्ज करवाई है। मामला इस प्रकार है कोलायत लिफट नहर के 75 कि.मी पर नहर से साईफन लगाकर पानी चोरी करके डिग्गी भरकर काश्त करने पर सहायक अभियन्ता योगेश गुरावा के द्वारा गांव मिठडिया, बज्जू निवासी श्रीराम दतक पुत्र रामूराम के खिलाफ बी एन एस 326 ए के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है, आरोप है कि आरोपी काफी लम्बे समय से नहर से साईफन के द्वारा पानी चोरी कर रहा था। कई बार साईफन हटवाने के बावजूद लगातार पानी चोरी करने पर लिफ्ट नहर के अधिकारी ने सख्त रूख अपनाते हुए मामला दर्ज करवाया है ।

Join Whatsapp 26