रामबाग माइनर का ताला तोडक़र पानी चोरी, मुकदमा दर्ज अधिकारी व महाजन पुलिस मौके पर

रामबाग माइनर का ताला तोडक़र पानी चोरी, मुकदमा दर्ज अधिकारी व महाजन पुलिस मौके पर

रामबाग माइनर का ताला तोडक़र पानी चोरी, मुकदमा दर्ज अधिकारी व महाजन पुलिस मौके पर
महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन कंवरसेन लिफ्ट नहर से निकलने वाले रामबाग माइनर का शुक्रवार रात को कुछ किसानों ने ताला तोड़ डाला व माइनर में सात सायफन लगाकर पानी चोरी की। पानी चोरी की जानकारी मिलने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे व सायफन जत कर तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले ही माइनर को बंद किया गया था। शुक्रवार रात को कुछ लोगों ने नहर पर माइनर का ताला तोड़ डाला। ताला तोडकऱ आरोपियों ने माइनर में बंधा लगाकर पानी चोरी की। सुबह नहर विभाग के कर्मचारी जयगणेश स्वामी, कनिष्ठ अभियंता तिमनकुमार, पटवारी दशरथ सिंह आदि मौके पर पहुंचे। तब माइनर में ढाई इंच के 6 व पांच इंच का एक बड़ा सायफन लगा हुआ था व पानी चोरी किया जा रहा था। कर्मचारियों ने मामले की सूचना महाजन सहायक अभियंता ललित किशोर को दी। माइनर का ताला तोडऩे व सायफन लगाकरपानी चोरी की जानकारी मिलने पर सहायक अभियंता महाजन पुलिस थाने से जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। नहर विभाग के अधिकारियों व पुलिस ने मौके से सातों सायफनबरामद किए। सहायक अभियंता ने बताया कि माइनर के किसान रामप्रताप गोदारा, मांगीलाल गोदारा व चेतराम ने माइनर का ताला तोड़ते हुए सायफन लगाकर अपने खेतों में सिंचाई करने के साथ ही डिग्गियां भर ली। जबकि माइनर वरीयता अनुसार बंद था। सहायक अभियंता ने बताया कि इन दिनों नहर की टेल तक पीने के पानी की आपूर्ति भी मुश्किल से हो रही है ऐसे में माइनर के ताले तोडकऱ पानी चोरी करना गंभीर मामला है। स्थानीय पुलिस थाने के एएसआई जगदीश मीणा व पुलिसकर्मियों ने मौका रिपोर्ट तैयार कर सारे सायफन जब्त कर लिए। सहायक अभियंता ललित किशोर की रिपोर्ट पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |