
लूणकरणसर में आज से शुरू हो जाएगी पानी की सप्लाई





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। भरत तंवर AEN जलदाय विभाग लुणकनसर कहां कस्बे में आज से जल व्यवस्था चालू हो जाएगी कुछ जोन में कल। ग्रामीण क्षेत्र में कल से। नहर में कल दोपहर को पानी पहुंचा था। गंदे पानी की निकासी कर दी गई ताकि आमजन को बदबूदार पानी ना मिले। JEN शांतनु कुमार के साथ डिगीयो निरीक्षण करते समय बताया विद्युत व्यवस्था की सही ढंग से नहीं होने के कारण आंधी के कारण कटोती हो रही है। पूर्व में लेवल डिग्गीयो का निम्न स्तर पर चला गया था। लेवल मेंटेन होते ही पहले की माफिक पानी की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। गांव से पानी का सैंपल कलेक्ट किया किसतुरियां स्कीम, बामनवाली हसेरा धीरेरा का मुयाना किया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |