बीकानेर के इस गांव में 15 दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था ठप, सूख गए घरों के जल भण्डारण - Khulasa Online बीकानेर के इस गांव में 15 दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था ठप, सूख गए घरों के जल भण्डारण - Khulasa Online

बीकानेर के इस गांव में 15 दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था ठप, सूख गए घरों के जल भण्डारण

बीकानेर। लूणकरनसर में जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते तहसील के ग्राम कालवास में गत 15 दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार कालवास में लूणकरनसर की कुंभाणा बास जलप्रदाय योजना से पाइप लाइन से जलापूर्ति होती है, लेकिन गत 15 दिनों से विभागीय अनदेखी से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है। ऐसी स्थिति में गांव के जलहौद, कौठे, खेलियों समेत घरों के जल भण्डारण के जलकुण्ड सूखे हैं। पानी के अभाव में ग्रामीण आस-पास के गांवों से ऊंटगाड़ों की टंकियों व ट्रैक्टर टैंकर से पानी मंगवाने को विवश है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26