आठ साल से जलदाय विभाग का सप्लाई वॉल लिकीज,दलदल से वार्डवासी ,विद्यार्थी व शिक्षक परेशान,

आठ साल से जलदाय विभाग का सप्लाई वॉल लिकीज,दलदल से वार्डवासी ,विद्यार्थी व शिक्षक परेशान,

बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे के वार्ड 13 में कन्या विद्यालय की स्कूल की डगर बहुत ही मुश्किल भरी है। बच्चो को विद्यालय तक जाने के लिए बच्चों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। मामला है केशवानन्द बालिका विद्यालय जाने वाले रास्ता का । जो करीब आठ वर्षों से पाइप लिकीज होने से विद्यालय का रास्ता तलाब में तब्दील हो गया है। जिससे निवासियों व बच्चो को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नम्बर 13 में केशवानन्द बालिका विद्यालय है। विद्यालय में वार्ड,कस्बे व आस पास के ग्रामीण अंचलों की बालिकाएं विद्यालय में पढऩे आती है। लेकिन विद्यालय के रास्ते पर जलदाय विभाग का सप्लाई वॉल लिकीज होने से पानी जमा हो जाता है। जिससे पढऩे वाले बच्चे विद्यालय जाने से कतराने लगे है। शाला के प्रधानाचार्य राजेश कुमार आचार्य ने बताया कि 2013 से जलदाय विभाग की सप्लाई वॉल लिकीज है। समस्या से जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शाला स्टाफ व प्रतिनिधियों के अवगत करवाने के बावजूद समस्या जस की तस है। छोटे-बड़े बच्चो को कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है। जिससे कईं बार बच्चे फिसलन के शिकार हो जाते है। गौरतलब है कि कन्या विद्यालय जाने वाला मार्ग दलदल में तब्दील हो चुका है। गाडिय़ों की आवाजाही से गड्ढे भी बन रहे है। जहां ग्राम पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने के दावे करती है। वहीं यह मार्ग जमीनी हकीकत बयां करने को काफी है। देखने वाली बात है कि जलदाय विभाग का ध्यान इस और कब जाता है।
विद्यालय में विद्यार्थी घटे
रास्ते पर पानी की समस्या होने से विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है। शाला के प्रधानाचार्य राजेश कुमार आचार्य ने बताया कि गत वर्ष की भांति विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या घटने लग गई है। पूछताछ पर रास्ते की समस्या बताकर विद्यार्थी विधालय जाने से कतराते है।
खतरे का रास्ता
केशवानन्द विद्यालय जाने वाले मुख्य रास्ते पर जलदाय विभाग का लिकीज पानी जमा होने से मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है। जिससे कुछ विद्यार्थी नहर किनारे होकर निकलने को मजबूर है। जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
इनका कहना है-:
अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया है। जलदाय विभाग को फिर इस समस्या से अवगत करवाकर निजात दिलवाएंगे। ग्राम पंचायत में इसका प्रस्ताव लेकर जल्द ही खड़वंजा सडक़ का निर्माण करवा दिया जाएगा ।
श्यामलाल देरासरी
उप सरपंच ग्राम पंचायत महाजन
बहुत समय से सामान का आभाव था। महाजन कार्यलय में सामान आ गया है। अतिशीघ्र वॉल लिकीज समस्या को सही करवाकर समाधान करवा दिया जाएगा।
शांतनु पांडये
कनिष्ठ अभियंता महाजन

 

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |