Gold Silver

कही चोरी न हो जाएं पानी,पुलिस कर रही है रखवाली

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये गश्त करने वाली पुलिस अब पानी की रखवाली भी कर रही है। इन दिनों हथियार बंद जवान बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में नहर के किनारे पानी की सुरक्षा में खड़े हैं। 30 आरएसी जवानों के साथ 8 जिले की 8 थानों की पुलिस 40 दिन नहर की पहरेदारी करेगी। पानी चोरी करते अगर कोई पकड़ा गया तो उसे केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। दरअसल, नहर बंदी के चलते अब इंदिरा गांधी नहर में मई तक पानी नहीं आएगा। ऐसे में आम आदमी के पीने के लिए यह पानी ही एक मात्र साधन है।
यही कारण है कि पीने के पानी की सुरक्षा हथियारबंद जवान कर रहे हैं। अकेले बीकानेर के श्रीकोलायत , बज्जू, पुगल , लूणकरनसर और खाजूवाला सहित कई इलाक़ों में पुलिस और आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं। अगले तीन महीने तक यहां एक एक बूंद की इतनी कीमत हैं कि खाकी को सुरक्षा हाथ में लेनी पड़ी है। 40 दिन तक चलने वाली नहरबंदी के साथ अब आठ जिलों की 8 थानों की पुलिस नहर की पहरेदारी करती नजर आ रही है।
इन जिलों में होगा नहरबंदी का असर
इस बार राजस्थान के इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुड़े आठ जि़ले जिनमें हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरु, नागौर, जैसलमेर-बाड़मेर और जोधपुर तक के जिले से लगते नहरी क्षेत्र इसे सख्ती से तामिल करवाया जा रहा हैं । इसकी मॉनीटरिंग खुद जि़ले के एसपी और कलेक्टर करेंगे। हर जिले में एसपी को अलग से निर्देश जारी किए गए हैं।
एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल
नहर बंदी के कारण अब एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जाएगा। बीकानेर जिले में वर्तमान में हर रोज एक वक्त पानी की आपूर्ति होती है। आने वाले दिनों में यह आपूर्ति न सिर्फ एक दिन के अंतराल से होगी, बल्कि रोज मिलने वाले पानी से कम होगी। 22 मार्च से 31 मई तक एक वक्त पानी मिलने से आम आदमी को जल संकट का सामना करना पड़ेगा।
ऐसे होती है पानी चोरी
नहरी क्षेत्रों में लोगों ने फसल लगा रखी है। इस फसल को अभी एक बार और पानी की जरूरत है, जो किसान नहर के पानी को अपनी बारी के दौरान संग्रहित नहीं कर पाया या फिर अतिरिक्त क्षेत्र में फसल उगा रहा है तो वो साइफन लगाकर नहर से पानी निकाल लेता है। एक मोटर के सहयोग से बड़े पाइप को नहर में डालकर अपने खेत में पानी ले लेता है। इसी चोरी को रोकने की कवायद की जा रही है।

Join Whatsapp 26