Gold Silver

बीकानेर: आज 26 वे दिन भी जारी रही जल सेवा

बीकानेर: आज 26 वे दिन भी जारी रही जल सेवा

बीकानेर। पिछले 8 वर्षों से लगातार इस प्रचंड गर्मी में जीव-जंतुओं गायों के लिए सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर की और से टेकर के माध्यम से गोचर भुमि जोड़बीड़ क्षेत्र में जल सेवा पिछले 26 दिनों से आज भी जारी रही सनातन धर्म रक्षा समिति के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की यह जल सेवा करीब 3 माह तक चलेगी हर रोज 12 से 16 टेंकर अलग-अलग क्षेत्रों जोड़बीड़ क्षेत्र गोचर भुमि मैं डाले जा रहे हैं इसके साथ ही जोड़बीड़ क्षेत्र गोचर भुमि में पुर्व मैं कुछ पानी के लिए बनी खेलियों रिपेयरिंग और नई खेली निर्माण भी जीव जंतुओं गायों के लिए गोचर भुमि जोड़बीड़ क्षेत्र में बनवाईं जा रही है नई खेली 10 वाई 20 की जिसकी निर्धारित दर 23300 रुपए है और पानी टेंकर 600 रुपए निर्धारित दर है यह पुनीत कार्य जन सहयोग से चल रहा है आज मनोज के बजाज 10 पानी टेंकर, स्व महेंद्र आचार्य की स्मृति में 2 टेंकर , सरीता आचार्य 5 टेंकर, मीना आचार्य 2 टेंकर, सरला पुरोहित 2 , विमला हर्ष 1 पानी टेंकर और 5500 सो रुपए राम भरोसे पानी टेंकर का सहयोग रहा उचित सेवा और कार्य की जानकारी और सहयोग के लिए 8209571121 पर संपर्क कर सकते हैं

Join Whatsapp 26