Gold Silver

नहरबंदी खत्म होने के साथ बीकानेर पहुंचा पानी, किसानों को पानी देने के लिए रेगुलेशन जारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। नहर बंदी खत्म होने के साथ ही इंदिरा गांधी नहर का पानी बीकानेर पहुंच गया है। अब तक गजनेर लिफ्ट से शोभासर में पानी पहुंच गया है, जबकि बीछवाल जलाशय में भी बुधवार देर रात तक पानी आ जाएगा। उधर, इंदिरा गांधी नहर विभाग ने किसानों को किसानों को सिंचाई का पानी देने के लिए भी रेगुलेशन जारी कर दिया है। किसानों को तीन में से एक समूह पानी दिया जाएगा। किसानों को नौ जून से सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। दरअसल, हरिके बेराज से पिछले दिनों पानी छोड़ दिया गया था, जो लंबा सफर तय करके बीकानेर पहुंच गया है। गजनेर लिफ्ट से होते हुए शोभासर पानी आ गया है। शोभासर जलाशय जल्दी ही पूर्ण क्षमता के साथ भर जाएगा। वहीं, कंवरसेन लिफ्ट से बीछवाल जलाशय में पानी देर रात पहुंचेगा। दोनों ही जलाशयों को पूरा भरा जाएगा। बीकानेर के दोनों जलाशयों के भरने के बाद नियमित रूप से आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल बीकानेर में ओड और ईवन नंबर के आधार पर एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जा रहा है। अब बीकानेर को हर रोज पानी की आपूर्ति होगी। वैसे इस बार पानी की कमी नहीं होने के कारण कई क्षेत्रों में पानी मिलता रहा है।

Join Whatsapp 26