इतने घंटे तक शहर की आधी आबादी को नहीं मिला पानी, हजारों लोग हुए परेशान

इतने घंटे तक शहर की आधी आबादी को नहीं मिला पानी, हजारों लोग हुए परेशान

इतने घंटे तक शहर की आधी आबादी को नहीं मिला पानी, हजारों लोग हुए परेशान

बीकानेर। प्रचंड गर्मी के इस मौसम में शनिवार को शोभासर फिल्टर प्लांट स्थित रॉ वाटर पंपिग स्टेशन और स्वच्छ जल पपिंग स्टेशन स्टेशन पर लगे मोटर पंप की मरम्मत की गई। मोटर पंप की मरम्मत का काम 20 घंटे तक चला। इसके कारण शोभासर जलाशय से जुड़े क्षेत्रों में शनिवार दिनभर पानी की सप्लाई नहीं हुई। इस कारण आधा शहर 20 घंटे तक बिना पानी के रहा। जिन लोगों ने स्टोर नहीं किया उन लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ा। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता विनय कुमार जैन ने बताया कि पंपिंग स्टेशन की माेटर पंप का की मरम्मत का काम ​शनिवार तड़के 4:30 बजे शुरू हुआ जाे रात 12 बजे तक चला। लाइन की मेंटिंनेस के कारण नया शहर जोन की लोडा मोडा बगीची जलापूर्ति, हरिजन बस्ती, नत्थूसर बास, चाैखूंटी-प्रथम/द्वितीय/पूगल रोड, जवाहर नगर, बंगला नगर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद रही। तरह लक्ष्मीनाथ मंदिर जोन के लुहारों को मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, चौधरी कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड नंबर 5, सिंधिया चौक और नत्थूसर जोन से जुड़े धर्म नगर द्वार, स्वामी मोहल्ला आदि क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद रही।

Join Whatsapp 26