Gold Silver

राजस्थान में बढऩे जा रहे पानी के दाम, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

राजस्थान में बढऩे जा रहे पानी के दाम, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
जयपुर। राजस्थान के लोगों की जेब पर बढ़ेगा भार, भजनलाल सरकार 15 साल बाद बढ़ाने जा रही पानी के दाम!
जलदाय विभाग में चर्चा है कि कार्पोरेशन के क्रियाशील होते ही पहली मार प्रदेश के लगभग एक करोड़ पंजीकृत उपभोक्ताओं परपड़ेगी। वित्त विभाग के स्तर पर सुझाए गए फार्मूले को अमलीजामा पहनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जहां वर्तमान में एकहजार लीटर पानी की कीमत 2 रुपए 85 पैसे है, वहीं यह कीमत 17 गुना यानि 50 रुपए प्रति हजार लीटर तक बढ़ाई जा सकती है।तर्क-लागत निकालना हो रहा मुश्किलजलदाय अधिकारी अभी तक तर्क देते रहे हैं कि जयपुर शहर और प्रदेश में पेयजल से जितना राजस्व मिल रहा है, उससेपरियोजनाओं की लागत तक नहीं निकल पा रही है। जबकि जयपुर शहर में ही कई पेयजल परियोजनाएं 500 करोड़ रुपए से ज्यादालागत वाली हैं। हालांकि कई बार पानी को महंगा करने की कोशिश की गई लेकिन लोगों की नाराजगी के कारण सरकारें इस मामले में चुप्पी साधती रही हैं।

Join Whatsapp 26