
बीकानेर: जलाशय में पानी बढ़ने की उम्मीद,शोभासर जलाशय में जलस्तर पहुंचाइतने सेमी तक






बीकानेर। कानासर वितरिका में साइफन लगाकर पानी की चोरी से शोभासर जलाशय का जलस्तर लगातार गिरकर 60 सेमी रह गया था। गुरुवार शाम को नहर विभाग ने पानी की आवक बढ़ाई है जिससे शुक्रवार को जलाशय में जलस्तर बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। कानासर वितरिका से शोभासर जलाशय के लिए 76 क्यूसेक पानी रिजर्व है जिससे शहर की 60 प्रतिशत आबादी को सप्लाई की जाती है। पिछले एक माह से गजनेर लिफ्ट के पंपिंग स्टेशन 5 से शोभासर जलाशय तक करीब 36 किमी एरिया में काश्तकार साइफन लगाकर पानी चोरी कर रहे हैं। इससे शोभासर जलाशय को बहुत कम पानी मिला और 15 दिन तो जीरो सप्लाई रही। इससे जल स्तर लगातार गिरता गया। नहर विभाग के अध्किारियों ने बुधवार रात से पानी की आवक बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और गुरुवार को जलाशय का स्तर गिरकर 0.60 सेमी ही रह गया। गंभीर हालात को देखते हुए आईजीएनपी चीफ इंजीनियर असीम मार्कंडेय, एसई विवेक गोयल, पीएचईडी के एसई राजेश पुरोहित व एक्सईएन विजय वर्मा ने कानासर वितरिका नहर पहुंचे और पानी चोरी किए जाने क्षेत्रों में निरीक्षण किया। शाम को 6.30 बजे नहर में पानी की आवक बढ़ाई जिससे शुक्रवार तक जलाशय के जलस्तर में सुधार होने की उम्मीद जताई गई है।


