
बरसाती मौसम में बार रुम से टपक रहा पानी, टूटते हुए छज्जों के बीच बैठने को मजबूर आमजन, प्रशासन बना मूकदर्शक





बरसाती मौसम में बार रुम से टपक रहा पानी, टूटते हुए छज्जों के बीच बैठने को मजबूर आमजन, प्रशासन बना मूकदर्शक
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पुरानी कोर्ट परिसर में स्थित बार रुम के जीर्णोद्धार करवाने की मांग को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को पत्र सौंपा गया है । बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि बरसों पूर्व पुरानी कोर्ट परिसर में बने मुख्य बार रुम के वर्तमान स्वरूप को लेकर बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बार एसोसिएशन बीकानेर के अधिवक्ताओं का हस्ताक्षर युक्त पत्र पी डब्ल्यू डी को पत्र लिखकर पुरानी हेरिटेज बिल्डिंग सहित इसके आस पास बने मुख्य बार रुम सहित अन्य स्थान की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की गई है।
बार अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि पुरानी कोर्ट की बिल्डिंग एक भव्य ईमारत है तथा काफी वर्षों से इसकी मरम्मत न होने से यह जीर्ण-शीर्ण व जर्जर अवस्था में आ चुकी है तथा पुरानी कोर्ट परिसर में बने मुख्य बार रूम व आस पास बने सभी बार रूम परिसर की पटिटयों से पलस्तर उतर चुका है तथा अभी बरसात का मौसम चल रहा है जिस कारण बार परिसर की छत से पानी का रिसाव होकर बरसाती पानी बार परिसर में आ रहा है तथा ईमारत में बाहर की तरफ लगे छज्जे भी काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है तथा काफी छज्जे तो नीचे भी गिर चुके हैं। जहां अधिवक्तागण बैठते हैं तथा लिटीगेंटस भी आते-जाते हैं.
इसलिए इस परिसर की मरम्मत का कार्य शीघ्र करवाया जाना जरूरी है अन्यथा कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है तथा अभिभाषकगण व लिटीगेंटस के जीवन को गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है। उक्त परिसर के सामने सड़क का लेवल ऊपर होने के कारण बारिश का पानी परिसर में आ जाता है तथा पानी की निकासी भी नहीं हो पाती जिस कारण बारिश का पानी काफी दिनों तक उक्त परिसर में पड़ा रहता है। इसके बारे में पूर्व में भी बार-बार पत्राचार द्वारा प्रशासन को अवगत करवाया जाता रहा है परन्तु इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण परिसर अब इस दयनीय स्थिति में आ गया है।


