
जलदाय विभाग दे रहा है कोरोना का न्योता







बीकानेर। एक ओर प्रदेश के मुखिया बिना मॉस्क पहने घर से नहीं निकलने की हिदायत दे रहे है। वहीं दूसरी ओर सरकारी उपक्रम के तहत करवाएं जा रहे निर्माण कार्यों में काम कर रहे श्रमिक इसकी धज्जियां उड़ा रहे है। ऐसा ही एक नजारा वार्ड नंबर 19 में देखने को मिला। जब नगर निगम वार्ड 19 में जलदाय विभाग के द्वारा यूआईटी की सड़क तोड़कर पानी की लाइन डाली जा रही है । जिसके अंदर काम करने वाले मजदूर मास्क नहीं लगा रहे हैं तथा दिखने में बाहरी दिख रहे हैं। जब इस संदर्भ में मोहल्ले के सजग नागरिकों ने संबंधित जेईन से बात की। तो जेईएन ने कहा इसके लिए बड़ी सिफारिशें आ रखी है।आपातकालीन है इसलिए यह काम तो होगा। बंगलानगर स्थित कड़वासरा फ्लोर मिल के पीछे चल रहे इस कार्य को लेकर क्षेत्र के वांशिदों में भय का माहौल है।


