Gold Silver

एक ओर जल संकट,दूसरी ओर व्यर्थ बह गया हजारों गैलन पानी,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो जिले में पानी का संकट गहराया हुआ है। वहीं दूसरी ओर चौखूंटी क्षेत्र में एक पाइप लाइन से हजारों लीटर पानी यूं ही बह गया। जब राह चलते लोगों और स्थानीय मोहल्लेवासियों को इसकी जानकारी मिली तो इस बहते पानी को देख चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। जानकारी के अभाव में लोग तरह तरह की बातें करने लगे। लोगों की भावनाएं थी कि एक ओर तो लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा। वहीं दूसरी ओर इस पाइप लाइन से हजारों गैलन पानी यूं ही बह रहा है। जब इसकी शिकायत जलदाय विभाग के अधिशार्षी अभियंता दीपक बंसल को की गई तो हकीकत कुछ दूसरी ही सामने आई। बंसल ने बताया कि पिछले कई दिनों से आ रही गंदले पानी की शिकायतों के बाद पाइप लाईन को साफ करने के उद्देश्य से पानी को छोड़ा गया। यह पानी लंबे समय से इस पाइप लाइन में जमा होने के कारण गंदा हो जाता है। जिसकी निकासी की गई।

Join Whatsapp 26