
पिता की याद में शाला में वाटर कूलर किया भेंट






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । अपने पिता हुकम दास की स्मृति में शाला में वाटर कूलर भेंट किया अर्जुनसर के मीठड़ीया गांव में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के लिए स्वर्गीय हुकम दास के पुत्र सोहन दास रामेश्वर दास अपने पिता की याद में शाला में पीने के पानी का वाटर कूलर भेंट किया । जिसका उद्घाटन लूणकरणसर के केवीएसएस के चेयरमैन लाधुराम थालौड ने किया। शाला प्रधानाचार्य मय स्टाफ ने आभार प्रकट किया इस अवसर पर सरपंच पवन कुमार गवारिया गांव के मुख्य लोग भी उपस्थित थे शाला में।


