
विद्यालय में शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर भेंट






खाजूवाला। सोमवती अमावस्या एवं श्रावण मास सोमवार सुअवसर पर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 14 एडी (पूगल), ब्लॉक-खाजूवाला (बीकानेर) में ग्राम के भामाशाह श्री सतरामदास प्रभुरामजी जांगिड़ द्वारा विद्यालय को वाटर कूलर 40/80) भेंट किया किया गया। उल्लेखनीय है कि पूगल क्षेत्र के प्रमुख गौसेवी एवं समर्पित धर्मप्रेमी सज्जन श्री सतरामदास जी जांगिड़ समाजसेवा के कार्यो में सदैव अग्रणी रहे है। राउप्रावि 14 एडी, पूगल विद्यालय छात्रों के लिए शीतल पेयजल उपलब्धता हेतु वाटर कूलर भेंट करना परमार्थ संदर्भ एवं पुण्यलाभ प्राप्ति का एक अनुकरणीय उदाहरण है। स्थापित वाटर कूलर हेतु, विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष चंदनसिंह भाटी ने वाटर टैंक उपलब्ध करवाया है। आज के, सांकेतिक, वाटर कूलर शुभारंभ कार्यक्रम सुअवसर पर सम्मानित ग्रामजनों में श्री हाकमदानजी चारण, प्रतापसिंह सोढ़ा, तीर्थसिंहजी सोढ़ा, लखपालजी सुथार, लेखराम सुथार एवं विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान करणीदानजी चारण ने उपस्थित भामाशाहों का आभार अभिव्यक्त किया।


