
एमएन अस्पताल का मुख्य द्वार से लेकर कीर्ति स्तम्भ तक तोड़े अतिक्रमण देखे वीडियों






बीकानेर। जिला प्रशासन व नगर निगम संभागीय आयुक्त के निर्देशों पर शहर को पूरी तरह से अतिक्रमण करवाने की पूरी कोशिश की जा रही है। जिसके तहत गुरुवार को एमएन अस्पताल से लेकर कीर्ति स्तम्भ तक अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है गुरुवार सुबह निगम दस्ता पूरी तैयारी के साथ एनएम अस्पताल के पास पहुंचे और उसकी चारदिवार व मुख्यद्वारा धराशाही किया। क्योकि मुख्य द्वार सीमा से बाहर बनाये हुए था। इसके अलावा कीर्ति स्तम्भ तक सडक़ किनारे कब्जों को तोड़ा गया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सहित पूरी टीम मौके पर मौजूद रही। सुरक्षा के लिये बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व होमगार्ड जवान भी तैनात रहे।


