Gold Silver

शिक्षकों का यह कारनामा देख,सब रह गये दंग,देखे विडियो

बीकानेर। भले ही स्कूलों में शिक्षण कार्य ठप्प हो और पूरे प्रदेश में इस भयावह संक्रमण से लडऩे लिये शिक्षक स्कूल जा रहे है और अपने कार्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे है। वहीं दूसरी ओर जस्सूसर गेट स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने कोरोना वायरस से बचने का जो संदेश दिया है। उसको देखकर सभी अंचभित है। एक लघु नाटिका के जरिये स्कूल परिसर में ही कोरोना का किस तरह बचाव किया जा सकता है। इससे बचने की क्या हिदायतें है। इसको इस लघु नाटिका में दर्शया गया है। स्कूल परिसर में मंचित इस लघु नाटिका का संदेश प्रदेशभर के शिक्षकों को वाट्सएप गु्रपों के द्वारा भी भेजा जा रहा है।

https://youtu.be/YAAilyGLqoo

Join Whatsapp 26